दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिक दुकान संचालक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल राकेश चौधरी (48), निवासी सर्रापीपल मानेगांव, को इलाज के लिए सिविल अस्पताल रांझी लाया गया, जहां पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई।
राकेश चौधरी ने बताया कि घटना आज दोपहर लगभग 12:15 बजे की है। जब वह अपनी दुकान के सामने मेन रोड पर खड़ा था, तभी मोहल्ले के गोल्फा उर्फ गोलू, मंगल बेन, अभिनव और कृष्णा कोल वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए 1,000 रुपये की मांग करने लगे। राकेश ने रुपये देने से इनकार किया, तो चारों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
राकेश ने जब गाली देने से रोका, तो गोल्फा उर्फ गोलू ने चाकू से उसके मुंह पर हमला किया, जिससे उसके नीचे के होंठ में गंभीर चोट आ गई। अभिनव और कृष्णा ने धारदार चीज से वार कर उसकी उंगली काट दी, जबकि मंगल बेन ने तलवार से कमर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि "आज तुझे बचा दिया, अगली बार जान से मार देंगे" और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने राकेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना पर धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।