दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा के घाट सिमरिया के पास बीती रात एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने दौड़कर घायल यात्रियों को खाई से बाहर निकाला। इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और रात भर खाई में पड़ी रही।
बस क्रमांक एमपी 07 पी 3330, कटनी से जबलपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस सिमरिया पेट्रोल पंप और वेयर हाउस के बीच पहुंची, चालक का नियंत्रण बस से खो गया और तेज रफ्तार के कारण बस सीधे खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय बस में दर्जनों यात्री सवार थे, जिनमें से कई ने बमुश्किल बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का चालक अत्यधिक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। कुछ राहगीरों ने तेज रफ्तार देखकर खुद को बचाने के लिए रास्ता भी छोड़ दिया, लेकिन बस चालक को गति नियंत्रित करने का कोई मौका नहीं मिला और बस खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक और परिचालक भी घायल हुए हैं, लेकिन यात्रियों के बीच चालक के प्रति आक्रोश दिखाई दे रहा था।
घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।