दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में गत रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
महाकौशल उद्योग संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि ट्रक पुल पर लगी स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराया और अनियंत्रित होकर 20-25 फीट नीचे गिर गया। हादसे के वक्त ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए नीचे कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना के लिए पुल पर घने अंधेरे को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि पुल पर स्ट्रीट लाइट के पोल तो लगे हैं, लेकिन लाइट बंद होने के कारण हमेशा अंधेरा छाया रहता है। इस स्थान पर पहले भी छुटपुट दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
जहां ट्रक गिरा, वहां प्लास्टिक दाना बनाने वाली एक फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल को भारी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था।
करीब दो महीने पहले इस पुल पर हाई मास्क लाइटें लगाई गई थीं, लेकिन वे चालू नहीं की गईं। हादसे के बाद बिजली विभाग की नींद टूटी और आनन-फानन में रविवार को पुल पर लाइट चालू कर दी गई।