दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर में मंगलवार को दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद शहर में शोक का माहौल बना हुआ है। दोनों मामलों में फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
MBA छात्रा का शव फंदे से लटका मिला
इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्टल में एमबीए की छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि साधना नामक छात्रा को माइग्रेन की समस्या थी और इसी कारण उसने आत्महत्या की हो सकती है। साधना रायसेन जिले के बाड़ी तहसील की रहने वाली थी और प्रेस्टीज कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया है, लेकिन छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है ताकि आत्महत्या के कारणों की गहरी जांच की जा सके।
नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने भी की आत्महत्या
वहीं, दूसरी घटना में नीट की तैयारी कर रहे छात्र अजय परमार ने भी आत्महत्या कर ली। वह विज्ञान नगर में अपने भाई के साथ किराए पर रहता था। पुलिस के मुताबिक, उसने छोटे भाई गौतम से कोचिंग जाने को कहा और फिर अकेले कमरे में फांसी लगा ली। अजय का भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह कन्नोज का निवासी था।
दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और परिवार वालों से भी बयान लिए जा रहे हैं।