MP News: भोपाल में मानसिक बीमारी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, आम के पेड़ पर लटका मिला शव

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के रानीबड़ थाना क्षेत्र स्थित बड़झिरी में मंगलवार को एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक का शव घर के पीछे आम के पेड़ पर मफलर से बने फंदे से लटका हुआ पाया गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, बड़झिरी गांव के निवासी 25 वर्षीय जगदीश सिंह अपने छोटे परिवार के साथ बड़े पापा के घर में रहता था। सोमवार सुबह वह घर से निकला और देर रात तक वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मंगलवार को जगदीश का शव घर के पीछे आम के पेड़ पर लटका मिला।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जगदीश कुछ काम नहीं करता था और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। उसके पिता ने मरने से पहले सारी संपत्ति बेच दी थी, जिसके कारण वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ बड़े पापा के यहां रहने लगा था। परिजनों के मुताबिक, उसकी मां की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, और परिवार की कठिनाइयों के कारण वह तनाव में रहता था। इन कारणों से वह मानसिक रूप से परेशान था, और अंततः उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार के सदस्य को सौंप दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर