दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना बेलखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर ग्राम सुन्द्रादेही के एक युवक को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सफेद रंग की कार में एक युवक पंचर दुकान के पास खड़ा है। दबिश के दौरान आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम अजय उर्फ अज्जू लोधी (26) बताया। उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा, दो कारतूस और कार (एमपी 18 सीए 1610) जप्त की गई। उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।
इसी तरह थाना माढ़ोताल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर पाटन बायपास के पास हनुमान मंदिर से दो युवकों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि आरोपी किसी आपराधिक वारदात की फिराक में खड़े थे। गिरफ्तार युवकों में शोभित सूर्यवंशी उर्फ राजा (22) के पास से एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए, जबकि लखन चौधरी (19) के पास से एक देशी रिवाल्वर और लोडेड कारतूस मिला। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस अवैध हथियारों की आपूर्ति के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है।