Jabalpur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जय जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकली 5 किलोमीटर लंबी पदयात्रा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विशाल पदयात्रा निकाली गई। सिविक सेंटर से शुरू हुई यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज, बड़ा फुहारा और अंधेरदेव से होते हुए आगे बढ़ी। इस पदयात्रा में हजारों सनातन धर्म के अनुयायी शामिल हुए, जिन्होंने भगवा ध्वज लहराते हुए "जय श्री राम" के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

सनातन एकता मंच के विकास शुक्ला ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य न केवल बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करना था, बल्कि सनातन धर्म की शिक्षाओं और आदर्शों को समाज तक पहुंचाना भी था। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ यह यात्रा जागरूकता और एकता का प्रतीक है।

यात्रा के दौरान शहर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। विभिन्न चौराहों और मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

यात्रा में शामिल लोगों ने समाज में एकता और सद्भाव का संदेश प्रसारित करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post