दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देर रात थाना हनुमानताल में सबनम बानो नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पांच वर्षीय बच्ची के साथ घर के पास रहने वाले मोहम्मद इस्लाम नामक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी अपनी दोस्त के घर गई थी जब किशोरी अपने दोस्त के घर पहुंची तो दोस्त के नाना मोहम्मद इस्लाम ने बच्ची को कहा की बेटा तुम्हारी दोस्त तो अभी घर पर नहीं लेकिन कुछ ही देर में घर आ जाएगी जब तक तुम उसके खिलौनों से खेलो किशोरी खेल ही रही थी तभी आरोपी ने उसको चिप्स का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और चिप्स का पैकेट लेकर घर भेज दिया।
किशोरी जब चिप्स का पैकेट लेकर पहुंची तो उसकी मां ने उसे पूछ की तुम्हे चिप्स का पैकेट किसने दिया और यह तुम्हारे कपड़े गंदे क्यों है जिसके बाद किशोरी ने अपने साथ बीती आपबीती बताई। किशोरी की मां के साथ हनुमानताल थाने पहुंची और इस्लाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है।