Jabalpur News: 63 वर्षीय महिला ने जनसुनवाई में लगाई नौकरी की गुहार, बोली- "ख्वाहिश थी एसपी बनने की"

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में मंगलवार को एसपी कार्यालय की जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया है। गढ़ा बाजार निवासी 63 वर्षीय सुधा कोस्टा नौकरी की गुहार लगाने पहुंचीं। महिला ने एएसपी सूर्यकांत शर्मा और प्रदीप शेंडे को आवेदन देकर कहा कि उन्हें पुलिस विभाग में नौकरी की जरूरत है।

एमए समाजशास्त्र और योगा टीचर होने का दावा

सुधा ने बताया कि वह सागर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में एमए हैं और योगा टीचर भी हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने और पारिवारिक समस्याओं के चलते उन्हें नौकरी चाहिए। जब वह नौकरी के योग्य उम्र में थीं, तब उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी।

"नौकरी की उम्र नहीं, मजबूरी होती है"

एएसपी से बात करते हुए सुधा भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मजबूरी किसी भी उम्र में आ सकती है। उनके पास पति और जवान बेटा होने के बावजूद स्थिति ऐसी है कि अब वे नौकरी करने के लिए मजबूर है।

एएसपी ने दिया मदद का आश्वासन

एएसपी ने महिला को समझाते हुए बताया कि पुलिस विभाग में नौकरी उम्र के अनुसार दी जाती है और इसकी नियुक्ति भोपाल से होती है। इसके बावजूद मानवता के आधार पर पुलिस लाइन में तैनात रक्षित निरीक्षक (आरआई) को महिला की मदद के निर्देश दिए।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा, "महिला का आवेदन और जज्बा देखने लायक था। उनकी ख्वाहिश थी कि वे एसपी बनें, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। हमने उनके अनुरोध पर यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post