Jabalpur News: कुम्हार मोहल्ला में सड़क किनारे हार-जीत का दांव लगाते 7 जुआरी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना पुलिस ने कुम्हार मोहल्ला में सड़क किनारे ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि 26 जनवरी 2025 की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुम्हार मोहल्ला में दबिश दी। जुआ खेल रहे आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों में कैलाश चक्रवर्ती, मुकेश ठाकुर, सुशील कुमार जैन, अजय राजपूत, सनी सोनकर, सुशील सोनकर और राजेंद्र गिरानिया शामिल हैं। पुलिस ने फड़ से ताश के 52 पत्ते और ₹35,100 नगद बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post