दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में एक आटो चालक राजेश कुशवाहा के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। 56 वर्षीय राजेश कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 10:15 बजे जब वह अपने घर के सामने आटो खड़ा कर रहे थे, तभी मोहल्ले का विक्की मल्लाह और उसके साथी सोनू मल्लाह, आकाश उर्फ पन्नी, मनोज ठाकुर उर्फ भढ़ा ने शराब पीने के लिए 700 रुपये मांगे। रुपये देने से मना करने पर चारों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बाद में उनके घर में घुसकर टीवी, जूता-चप्पल स्टैंड तोड़ दिए। चारों ने राजेश को उठाकर पटक दिया और उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। बीच-बचाव करने पर उनकी पत्नी और बेटे को भी धमकाया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।