![]() |
3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की |
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत ने भारत के लगातार 4 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के अभियान को समाप्त कर दिया। भारत ने 2014 से लेकर 2023 तक इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए अपनी परंपरा को फिर से जीवित किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में यह छठी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने यह ट्रॉफी जीती है। वहीं, भारत ने अब तक 10 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बनाई इतिहास की नई लकीर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज भारत के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ था, जब भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया और फिर गाबा में तीसरा टेस्ट ड्रॉ हुआ। सीरीज के आखिरी दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, और मेलबर्न में 184 रनों से जीतने के बाद, सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 3-1 से अपने नाम की।
सिडनी टेस्ट की बात करें तो, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए, और फिर ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेटते हुए 4 रनों की बढ़त हासिल की। लेकिन दूसरी पारी में भारत महज 157 रन ही बना पाया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड और डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर नाबाद लौटे, हेड ने 34 रन बनाए, जबकि वेबस्टर ने 39 रन बनाए।
जसप्रित बुमराह मैन ऑफ़ द सीरीज !!
5 मैचों में 32 विकेट लेकर अपनी गेंदबाज़ी से बुमराह ने भारत को मैच में बनाए लेकिन बल्लेबाज़ कुछ ख़ास कर नहीं पाये। बुमराह को अपनी इसी शानदार गेंदबाज़ी के लिये मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया ।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विजेताओं की सूची:
- 2014 - ऑस्ट्रेलिया
- 2017 - भारत
- 2018 - भारत
- 2020 - भारत
- 2023 - भारत
- 2025 - ऑस्ट्रेलिया