Jabalpur News: उड़ीसा से कटंगी आ रही गांजा की खेप को मझौली में पकड़ा, 66 किलो गांजा जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उड़ीसा के सुंदरगढ़ से कटंगी क्षेत्र के लिए भेजी जा रही गांजा की भारी खेप को मझौली के पास क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा है। इस कार्रवाई में कार में सवार तीन महिला तस्करों सहित कुल सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। कार चेकिंग के दौरान 66 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 98 हजार रुपये है।

मझौली पुलिस के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गांजा तस्करी को पकड़ा। सूचना मिलने के बाद एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर सुहार नदी के पास चेकिंग प्वाइंट लगाकर दो लग्जरी वाहनों की तलाशी ली गई। इनमें से एक एक्सयूवी कार (सीजी 08 एस 0005) और एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (सीजी 10 ईएम 7200) को रोका गया। इन वाहनों में गांजा भरकर ले जाया जा रहा था।

तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से 66 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसमें एक्सयूवी में 14 पैकेट और स्विफ्ट कार में 13 पैकेट गांजा था। गांजा की कुल कीमत 7 लाख 92 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, पुलिस ने दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 14 लाख रुपये है।

तस्करों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे गांजा दिल्ली और उड़ीसा से लेकर कटंगी निवासी खिलावन लोधी को देने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस अब इस संबंध में और जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रही है।

गांजा तस्करी के आरोप में सिहोरा क्षेत्र के सौरभ खरे, सत्यकला खरे, कंचन ठाकुर, सोनू बर्मन, लखन बर्मन, ममता बर्मन और दीपक लोधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post