दैनिक सांध्य बन्धु दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल पर फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में गंभीर आरोप लगे हैं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला रोहिणी के सेक्टर 5 में एक दुकान से फर्जी आधार कार्ड बनाने से जुड़ा है।
दिसंबर 2024 में संगम विहार पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज हुआ था, जिसमें बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से आधार कार्ड उपलब्ध कराने का खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि रोहिणी की एक दुकान के माध्यम से ये काम किया जा रहा था। दुकान के मालिक ने पूछताछ में जानकारी दी कि कई अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी पहचान पत्र बनाए गए।
दिल्ली पुलिस ने मोहिंदर गोयल को पहले भी नोटिस भेजा था, जिसे विधायक ने राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था। अब पुलिस ने उन्हें दूसरा नोटिस जारी किया है। मोहिंदर गोयल ने 10 दिन का समय मांगा है और कहा है कि वे उसके बाद जांच में शामिल होंगे।
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि AAP विधायक मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने की साजिश में शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस ने मोहिंदर गोयल के स्टाफ को भी नोटिस दिया था, लेकिन कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ। पुलिस अब 10 दिन के बाद गोयल और उनके स्टाफ से पूछताछ करेगी।