दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल पुलिस ने बीएसएनएल के सेवानिवृत्त बुजुर्ग कर्मचारी संतोष कुमार चौबे की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
15 दिसंबर 2024 को संजय चौबे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता संतोष कुमार चौबे, जो करमेता स्थित अपने पुराने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर अकेले रहते थे, 14 दिसंबर से लापता थे। किरायेदार दिलीप शाह ने संतोष कुमार के गायब होने की सूचना दी। खोजबीन के दौरान उनका खून से सना शव घर के दूसरे कमरे में मिला।
माढ़ोताल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने 5 आरोपियों—राजन कोल, सतीश कोरी, शिवा कोल, शेख सोहेल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, दो मुख्य आरोपी सुमित केवट और अभिषेक केवट फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी।
थाना प्रभारी नीलेश दोहरे की टीम को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की साजिश रचने और घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।