दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस पार्षद दल ने पार्षद मद की शेष राशि जारी नहीं किए जाने के विरोध में आज नगर निगम मुख्यालय में धरना दिया था। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में केवल तीन महीने का समय बचा है, लेकिन अभी तक पार्षद मद की 60 लाख रुपये की शेष राशि जारी नहीं की गई है, जिससे पार्षदों को विकास कार्यों के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्षद दल लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहा है, पहले सदन में और महापौर तथा आयुक्त से व्यक्तिगत रूप से यह मामला उठाया गया था, लेकिन अब तक पार्षद मद की 60 लाख रुपये की शेष राशि जारी होना बाकि थी।
इसी बीच कांग्रेस पार्षद दल के धरने को देखते हुए निगम आयुक्त प्रीति यादव ने सभी जोनों को आदेश जारी कर पार्षद मद की बची हुई 60 लाख रुपए की राशि में से 30 लाख रुपए की राशि जारी करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद कांग्रेस पार्षद दल ने धरना समाप्त कर दिया है और कहा है कि अगर बची हुई 30 लाख रुपए की भी राशि जल्दी जारी नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन पुनः शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर अतुल नरेश बाजपेयी, अयोध्या तिवारी, गुड्डु नबी, याकूब अंसारी, पार्षद वकील अंसारी, दिनेश गुड्डु तामसेतवर, ताहिर अली, सफीक हीरा, राजेश यादव, हर्षित यादव, प्रमोद पटेल, अमर रजक, राकेश पांडे, कलीम खान, अख्तर अंसारी आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur