दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के गंगानगर क्षेत्र में तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर और कार पर तलवार से हमला कर इलाके में दहशत फैला दी। यह घटना 5 जनवरी की रात को हुई, जब बदमाश बाइक पर सवार होकर रूद्राक्ष पार्क के सामने स्थित संजय रैकवार के घर पहुंचे।
हमलावरों ने तलवार से घर के गेट पर कई वार किए और कार को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और घटनास्थल से फरार हो गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
संजीवनी नगर थाने के बीडी द्विवेदी ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पीड़ित संजय रैकवार ने बदमाशों की पहचान करने से इनकार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस इस घटना को किसी पुरानी रंजिश से जोड़कर भी देख रही है और संजय रैकवार के पिछले विवादों की पड़ताल कर रही है।