Jabalpur News: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लॉर्डगंज में आज दिनेश पटैल (38 वर्ष), निवासी जगदीश मंदिर गढाफाटक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भंवरताल गार्डन के सामने चाय-नास्ता की दुकान लगाता है। गत रात लगभग 9:30 बजे, जब वह दुकान बंद करके घर जा रहा था और घर के पास खड़ा था, तभी शिवम सेन और सत्यम सेन आए। उन्होंने दिनेश से पूछा कि वह यहां क्यों खड़ा है, जिस पर उसने जवाब दिया कि वह घर जा रहा है। 

इस पर दोनों ने गाली-गलोज शुरू कर दी। गालियाँ देने से मना करने पर शिवम सेन ने उसे कटर से मारा, जिससे उसकी उंगली में चोट आई। इसके बाद उसने कटर को वायें हाथ से रोका, लेकिन उसे धक्का देकर गिरा दिया जिससे उसकी आंख के ऊपर चोट आई और दाहिने हाथ की कलाई एवं कंधे में भी चोटें आईं।

आवाज सुनकर दिनेश का बड़ा भाई दिलीप बीच-बचाव करने आया, तो सत्यम सेन ने जान से मारने की नियत से एक ईंट उठाकर उसके भाई के सिर में मारी, जिससे उसे चोट आई। इसके बाद दोनों आरोपी भाग गए। दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 109, 115(2), 118(2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post