दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धान खरीदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। अरिहंत वेयरहाउस के एक कर्मचारी और सर्वेयर के बीच रिश्वत की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल ऑडियो में वेयरहाउस कर्मचारी और सर्वेयर के बीच नॉन-एफएक्यू (गुणवत्ता में कम) धान खरीदी के लिए 20 हजार रुपए की डील की बातचीत सुनी जा सकती है। बातचीत के दौरान कर्मचारी 10 हजार रुपए में समझौता करने का प्रयास करता है, लेकिन सर्वेयर 20 हजार रुपए पर अड़ा रहता है।
इस ऑडियो सामने आने से पहले ही जबलपुर के धान खरीदी केंद्रों में औसत से अधिक धान खरीदी को लेकर जांच चल रही थी। वायरल ऑडियो ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है।
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य विभाग के दो अधिकारियों की जांच टीम गठित की है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सहायक जिला आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे ने बताया कि टीम वायरल ऑडियो में उल्लेखित हर्षित और शुभम नामक व्यक्तियों की पहचान और मामले की गहन जांच कर रही है।
जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि ऑडियो कब और कहां का है। दैनिक सांध्य बन्धु वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।