Jabalpur News: पार्षद मद की शेष राशि नहीं हो रही जारी, कल कांग्रेस पार्षद दल देगा धरना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस पार्षद दल लंबे समय से पार्षद मद की शेष राशि जारी कराने की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। इस पर अब पार्षदों में आक्रोश पनप रहा है और वे मुख्यालय में धरना देने की तैयारी कर रहे हैं।  चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में केवल तीन महीने का समय बाकी है, लेकिन अभी तक पार्षद मद की 60 लाख रुपये की शेष राशि जारी नहीं की गई है। इससे पार्षदों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और विकास कार्यों के लिए लोग उनकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। पहले भी सदन में और महापौर और आयुक्त से व्यक्तिगत रूप से इस मांग को उठाया गया था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसलिए अब पार्षद दल ने तय किया है कि कल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर वे विरोध जताएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post