दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना भेड़ाघाट में भाटिया टायर हाउस के मैनेजर दुर्गेश रजक (36), निवासी नेपियर टाउन मदनमहल, से मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। दुर्गेश रजक ने बताया कि वह टायर हाउस के सामने बैठा था, तभी ग्राम तेवर के साहिल पटैल, प्रवीण पटैल, दिन्नू पटैल और उनके अन्य साथी दुकान में आए। उन्होंने बिना किसी कारण गाली-गलौज करते हुए दुर्गेश की कॉलर पकड़कर धक्का दे दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि उनकी गाड़ी दुकान में खड़ी देखी गई है, और धमकी दी कि अगले दिन दुकान में आग लगा देंगे। साथ ही, उन्होंने दुर्गेश और उनके स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी। घटना में दुर्गेश के कंधे पर चोट आई है। उनकी शिकायत पर थाना भेड़ाघाट पुलिस ने धारा 296, 115(2), 333, 351(2), और 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।