Jabalpur News: सदर स्थित इंडियन कॉफी हाउस की पार्किंग से दिनदहाड़े बाइक चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सदर स्थित इंडियन कॉफी हाउस की पार्किंग में दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 14 जनवरी को सुबह 11:30 बजे एक अज्ञात चोर ने शीतला माई क्षेत्र निवासी छात्र कुशल वर्मा की स्प्लेंडर बाइक (नंबर MP 20 MK 5290) चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर का चेहरा साफ देखा जा सकता है।

पीड़ित छात्र ने तुरंत केंट थाने में घटना की सूचना दी, लेकिन चार दिन बाद भी न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही पुलिस ने जांच में कोई रुचि दिखाई। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज एमपीएसयू छात्र संगठन ने अब एसपी से शिकायत करने का निर्णय लिया है।

घटना के दौरान इलाके में लोगों की चहल-पहल थी, फिर भी चोर बेखौफ होकर बाइक लेकर फरार हो गया। फुटेज में चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई में कोई प्रगति नहीं हुई है।

छात्र संगठन का कहना है कि पुलिस की इस उदासीनता से अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं। व्यस्त इलाके में दिन के समय हुई इस घटना पर कोई कदम न उठाया जाना बेहद चिंताजनक है। यदि पुलिस ने मामले में ठोस कदम नहीं उठाए, तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post