Gwalior News: EX-MLA पर BJP विधायक प्रीतम सिंह लोधी का हमला, पिछोर के EX MLA पर बोले-कक्का की कक्को सब बताएंगी

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में पिछोर से BJP विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए पिछोर के पूर्व विधायक और मंत्री केपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "कक्का की कक्को से पूछो, सब कुछ साफ हो जाएगा।" उन्होंने कहा कि डीएनए टेस्ट कराकर दूध का दूध और पानी का पानी किया जाए।

प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक पर 30 साल में रेत, पत्थर, तेंदूपत्ता, शराब, बैरियर और कैसिनो में गबन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हाल ही में एक परियोजना में 25 करोड़ रुपए कमाए गए हैं। अगर जांच सही तरीके से चली तो सब सामने आएगा। धीरे-धीरे बोलो, नहीं तो कक्का कुवैत भाग जाएगा।”

प्रीतम ने कहा कि DNA टेस्ट से सारी सच्चाई उजागर हो जाएगी। उन्होंने कहा, "कुछ बातें अभी छुपी रहने दो, वरना सऊदी अरब या अमेरिका भागने की नौबत आ जाएगी। ईडी जांच कर रही है, और हम उसमें बाधा नहीं डालना चाहते।"

सौरभ शर्मा पर लगे आरोपों को लेकर प्रीतम ने कहा, “सात साल में सौरभ ने जो कुबेर का खजाना कमाया, वो कहां से आया? वो भी किसी लाड़ली बहना का पैसा है, जो घर में बड़े प्यार से रखा गया है।”

भाजपा विधायक ने कहा कि वह इस पूरे मामले को विधानसभा में भी ले जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि ईडी की जांच में कोई नहीं बचेगा।

जब सौरभ शर्मा की मां द्वारा प्रीतम की टिप्पणी को "लाड़ली बहना का अपमान" बताया गया, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि गबन से अर्जित पैसा भी किसी लाड़ली बहना का है।

प्रीतम ने कहा, “ईडी की जांच में समय लगेगा, लेकिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। कोई भी बच नहीं पाएगा।”

Post a Comment

Previous Post Next Post