दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर भाजपा महानगर अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पाने के कारण चयन प्रक्रिया फिलहाल होल्ड पर चली गई है। सत्ता और संगठन के बीच चल रही रस्साकशी और दावेदारों के बीच खींचतान के चलते यह फैसला अटका हुआ है।
पिछले कई दिनों से जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर लगातार मंथन हो रहा है। केंद्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री मोहन यादव, और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के बीच तीन दौर की बैठकें हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, 5 जनवरी को नाम घोषित किए जाने थे, लेकिन अंतिम समय में सहमति न बन पाने के कारण जबलपुर सहित भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, सतना और सागर जैसे बड़े जिलों के फैसले रोक दिए गए।
सूत्रों का कहना है कि बड़ी संख्या में महिला दावेदारों ने भी भोपाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिससे सहमति बनाना और चुनौतीपूर्ण हो गया है। 60 जिलों में जहां अध्यक्षों को दोबारा चुना जाना था या जहां सहमति थी, वहां नाम तय कर लिए गए हैं।
कहा जा रहा है कि आज 35-40 जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है। इसके बाद सभी घोषित जिला अध्यक्षों को तत्काल भोपाल बुलाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को 9-10 जनवरी को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भोपाल प्रवास के दौरान आगे बढ़ाया जाएगा।
Tags
jabalpur