दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर महानगर द्वारा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में तहसीली चौक स्थित बाबा साहब अंबेडकर जी की मूर्ति के समक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा विगत दिवस प्रयागराज महाकुंभ को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में खड़गे का पुतला दहन किया एवं समूची कांग्रेस को सनातन धर्म का विरोधी बताया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही सदैव तुष्टिकरण और सनातन विरोधी गतिविधियों से भरा रहा है और इनके नेता सदैव देश और विदेश सभी जगह सनातन को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं विगत दिवस इसी मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत की सनातन आस्था के केंद्र और भारत के वैश्विक सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण के आयोजन प्रयागराज महाकुंभ पर अपनी ओछी और भद्दी टिप्पणी करके संपूर्ण विश्व में रहने वाले करोड़ों सनातनियों की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष इसी प्रकार की भाषा का प्रयोग किसी और धार्मिक आयोजन अथवा परंपरा के विषय में करके बताएं तो उन्हें सनातन और अन्य धर्मों की सहिष्णुता का पता चल जाएगा। कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन साफ तौर पर देखा जा सकता है इतना बड़ा और भव्य आयोजन शानदार व्यवस्थाओं के साथ होना इनके नेताओं को पच नहीं पा रहा है।पूर्व में भी ये कभी सनातन को समाप्त करने और सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया से करके अपनी घृणित मानसिकता को प्रदर्शित कर चुके हैं।
इस अवसर पर हरीश ठाकुर, रौनक अग्रवाल, राहुल कपूर, अर्णव तिवारी,शुभम अरिहंत,रविन्द्र तिवारी, गोपाल गुप्ता,शरद विश्वकर्मा, अनिकेत रावत,अंकित फ्रांसिस,अंकित पाठक,विवेक सिंह,निक्की रजक,रिंकू श्रीवास,पीयूष समदड़िया ,आकाश रजक,संस्कार जैन, ओम तिवारी, साहिल समुद्रे आदि उपस्थित रहे।