दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसके साथ ही संभावित प्लेइंग इलेवन भी लगभग तय हो गई है। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।
टॉप ऑर्डर रहेगा मजबूत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि तीन नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे। मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर और केएल राहुल पांचवें नंबर पर नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर खेलते हुए ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।
स्पिन और ऑलराउंडर्स का रोल अहम
रवींद्र जडेजा सातवें नंबर पर अपनी जगह बनाएंगे। उनके साथ अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे।
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर ध्यान दिया जा रहा है। अगर वह पूरी तरह फिट रहे, तो टीम में उनकी जगह पक्की है। अन्यथा, अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा। मोहम्मद शमी का खेलना तय है।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. शुभमन गिल (उपकप्तान)
3. विराट कोहली
4. श्रेयस अय्यर
5. केएल राहुल (विकेटकीपर)
6. हार्दिक पांड्या
7. रवींद्र जडेजा
8. वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल
9. कुलदीप यादव
10. जसप्रीत बुमराह
11. मोहम्मद शमी