दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम राजघाट पौड़ी के पास जबलपुर-डी मोह मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबलपुर निवासी कमलेश सेन और उनके साथी अमर सिंह, निवासी बेलखाडू, मेला देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान जबलपुर से सागर जा रही तेज रफ्तार बस (एमपी 15 पीए 1454) के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जप्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पाटन अस्पताल भेजा दिया और मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Jabalpur Accident News: तेज रफ्तार बस और बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत
byEditor In Chief
-
0