Delhi Assembly Election News : कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी सूची जारी करते हुए 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इस सूची में 6 महिलाएं और 2 अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवार शामिल हैं। अब तक पार्टी ने कुल 63 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 7 सीटों पर नाम घोषित होना बाकी हैं।

गोकलपुर सीट पर कांग्रेस ने प्रमोद कुमार जयंत की जगह ईश्वर बागरी को टिकट दिया है। वहीं, मुंडका सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक धरम पाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है।

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने यह प्रक्रिया 7 जनवरी को घोषित की थी।

कांग्रेस ने अपनी रणनीति में आम आदमी पार्टी और भाजपा के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने पर जोर दिया है। कांग्रेस ने महिलाओं और विशेष वर्गों को प्राथमिकता देकर अपने उम्मीदवारों की सूची को संतुलित रखने की कोशिश की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post