Jabalpur News: संस्कारधानी में निरंतर विकास कार्य जारी - महापौर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के निर्देश पर शहर में निरंतर बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 2 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम संभाग क्रमांक 12 घंटाघर और 13 मुख्यालय के अंतर्गत मदन मोहन मालवीय, पं. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और दयानंद सरस्वती वार्ड में हुआ, जिसमें महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, सांसद आशीष दुबे, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, एम.आई.सी. सदस्य विवेक राम सोनकर, पार्षद श्रीमती लवलीन आनंद, श्रीमती अर्चना सिसोदिया सहित कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

महापौर अन्नू ने बताया कि दर्शन चौक से गुरंदी बाजार तक वर्षा के मौसम में पानी भरने की समस्या को देखते हुए 85 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी। इसके अलावा, मदन मोहन मालवीय वार्ड में 35 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शिव पार्वती वाटिका का भव्य लोकार्पण किया गया, जो नागरिकों के लिए एक नई सौंदर्यवर्धन की पहल है।

उन्होंने यह भी बताया कि घमापुर चौक से फूटाताल की ओर सड़क का 40 लाख रुपये की लागत से डामलीकरण कार्य प्रारंभ किया गया है, जो क्षेत्रीय नागरिकों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा। इसके साथ ही, भारतीपुर सामुदायिक भवन का 12 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

महापौर ने यह भी कहा कि 36 लाख रुपये की लागत से भंवरताल, शास्त्री ब्रिज रोड और कटंगी बायपास चौराहा स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया गया है, जिससे सार्वजनिक सुविधाओं में वृद्धि होगी। महापौर ने इस अवसर पर जोर देते हुए कहा कि संस्कारधानी जबलपुर में विकास की गति कभी नहीं रुकेगी और लगातार नये विकास कार्यों से शहर को और बेहतर बनाया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post