दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा में नारायण सिंह लोधी (34 वर्ष), निवासी गंगासागर लोधी मोहल्ला ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। नारायण सिंह शुभपैक कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 1:45 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताते हुए कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर एनुअल चार्ज लग रहे हैं और पूछा कि क्या वह इसे बंद कराना चाहते हैं।
नारायण ने हां कहा, तो अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि एक ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए आएगा और उसे बताने के लिए कहा। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया, जिसे उन्होंने उस अज्ञात व्यक्ति को बता दिया। कुछ ही समय बाद, उनके आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से 71,503 रुपये की राशि कट गई।
इस मामले को लेकर पुलिस ने नारायण सिंह की रिपोर्ट पर धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।