दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन चौकी क्षेत्र के नुनसर में आज एक व्यक्ति की मृत अवस्था में लाश पाई गई। घटना की सूचना ग्राम रोझा के कोटवार अमित चढ़ार (32 वर्ष) ने दी। अमित चढ़ार ने बताया कि वह आज सुबह करीब 8 बजे पावर हाउस के पास पाटन-जबलपुर मेन रोड स्थित ग्राम नुनसर से आ रहा था, जब उसने देखा कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 40-45 वर्ष सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।