दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय किसान संघ के जिला युवा वाहिनी प्रमुख यश गोटियां पर बीती रात जानलेवा हमला हुआ। यश गोटियां अपनी पत्नी प्राची गोटियां के साथ ब्रिजा कार (एमपी 20 सीएफ 8184) से ससुराल पाटन जा रहे थे, तभी शहपुरा से पाटन जाने वाले मार्ग पर ओवर ब्रिज के ऊपर नेशनल हाइवे पर चार से पांच नकाबपोश हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोककर तोड़फोड़ और मारपीट की।
हमलावरों ने यश गोटियां को पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी और दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए। इस संबंध में यश गोटियां ने शहपुरा थाने में आशुतोष पांडे और अनुराग आचार्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यश गोटियां के परिवार ने बताया कि इससे पहले, 11 जनवरी को भी उन्हें फोन पर पैसों की मांग और जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बारे में उन्होंने जबलपुर के लॉर्डगंज थाने में शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने पुणे निवासी अनुराग आचार्य और जबलपुर निवासी आशुतोष पांडे पर शक जताया था।
यश गोटियां के पिता विजय गोटियां भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक हैं और वे दो बार महाकौशल प्रांत अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में यश गोटियां भारतीय किसान संघ के प्रांत कोषाध्यक्ष हैं और संघ की जबलपुर जिला इकाई के युवा वाहिनी प्रमुख पद पर कार्यरत हैं। इस घटना के बाद, यश गोटियां और उनका परिवार दहशत में है।