दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में नकली और अवैध शराब के खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने और नियम विरुद्ध संचालित शराब दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर जबलपुर शहर कांग्रेस कमेटी के रितेश गुप्ता और ठा.प्रवेंद्र सिंह चौहान ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
रितेश गुप्ता ने बताया कि जबलपुर में संचालित अधिकांश शराब दुकानों पर अमानक शराब बेची जा रही है। दुकानों से एमआरपी से कम दाम पर शराब बेची जा रही है, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सस्ती शराब की बिक्री से संदेह बढ़ रहा है कि यह शराब नकली या जहरीली हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि शराब ठेकेदार गली-मोहल्लों में अपने एजेंट्स के माध्यम से अवैध और नकली शराब की बिक्री करवा रहे हैं। इस सस्ती शराब के कारण लोगों की मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। शहर में सस्ती और नकली शराब की बिक्री युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है। इससे नवयुवक और नवयुवतियां शराब की लत का शिकार हो रहे हैं। नेताओं ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह कारोबार फल-फूल रहा है। सरकार द्वारा आहते बंद करने के बावजूद शराब दुकानों के परिसरों में ही शराब पिलाई जा रही है। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि समाज पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता ठा.प्रवेंद्र सिंह चौहान आरोप लगाया कि जबलपुर में कई शराब दुकानें नियमों के विपरीत संचालित हो रही हैं। दुकानों के लिए निर्धारित मापदंडों —जैसे कि स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, कॉलोनियों, और बस्तियों से दूरी—का पालन नहीं किया जा रहा। इसके अलावा, कई बाईपास और हाईवे पर अवैध शराब ठेके खुलेआम चल रहे हैं। शराब ठेकेदार अब होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रहे हैं, जिससे हर गली-मोहल्ले में शराब आसानी से पहुंच रही है। यह स्थिति कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही है। शराब की बोतलों पर लिखी गई एमएसपी (मिनिमम सेलिंग प्राइस) की दरों से कम पर शराब बेची जा रही है। यह संदेह पैदा करता है कि नकली और जहरीली शराब को बाजार में बेचा जा रहा है। यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो गांधीवादी तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दौरान शराब के कारोबार को रोकने के बजाय इसे बढ़ावा दिया गया। सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। शहर में पान और चाय की दुकानों से ज्यादा शराब की दुकानें खुल चुकी हैं।
इस अवसर पर प्रशांत चौरसिया, रितेश नोतनानी, पंकज निगम, प्रभा सिंह, देवकी पटेल, आकाश जैन, आसिफ कुरैशी, सक्षम गोस्वामी, दीपक शिवहरे आदि उपस्थित रहे।