दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राज्य शासन द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के उप कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा का स्थानांतरण डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू (इंदौर) कर दिया गया है। वहीं, महू विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव श्री आर. के. बघेल को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर का प्रभारी कुलसचिव नियुक्त किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश (क्रमांक एफ-1-1-4/0002/2025/38-3) के अनुसार, दोनों अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर अपने नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण कर शासन को पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
Tags
jabalpur