Jabalpur News: संस्कारधानी के डॉ. संजय यादव को मिला इंटरनेशनल स्कॉलर अवार्ड, अमेरिका में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और यूनिट इंचार्ज (ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन सर्जरी) डॉ. संजय कुमार यादव को "ACS/ASBrS इंटरनेशनल स्कॉलर अवार्ड 2025" से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स (ACS) और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स (ASBrS) द्वारा प्रदान किया गया।

यादव इस सम्मान को पाने वाले भारत के एकमात्र सर्जन

डॉ. यादव इस सम्मान को पाने वाले भारत के एकमात्र सर्जन हैं। उन्हें यह पुरस्कार उनकी सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, ब्रेस्ट कैंसर देखभाल, सर्जिकल इनोवेशन और अनुसंधान में असाधारण योगदान के लिए दिया गया है। सीमित संसाधनों के बावजूद, डॉ. यादव ने सफल ऑपरेशन कर मरीजों की जिंदगी बचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
अमेरिका में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

इस अवार्ड के तहत डॉ. यादव अमेरिका के लास वेगास में आयोजित "ASBrS कॉन्फ्रेंस 2025" में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही, वे शिकागो स्थित ACS मुख्यालय का दौरा कर विश्वस्तरीय ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञों के साथ संवाद करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।

आपरेशन की तैयारी में जुटे यादव।
डॉ. यादव की सर्जिकल उपलब्धियां

इंट्राऑपरेटिव लिम्फ नोड इवैल्युएशन: सटीक निदान और अनावश्यक सर्जरी से बचाव।

लो-कॉस्ट सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी (SLNB): कीमोथेरेपी के बाद बेहतर परिणाम।

ऑनकोप्लास्टिक सर्जरी: सौंदर्य और कैंसर नियंत्रण का संतुलन।

माइक्रोवेव एब्लेशन: गैर-सर्जिकल उपचार में अग्रणी।

एंडोस्कोपिक ब्रेस्ट सर्जरी: न्यूनतम इनवेसिव कैंसर उपचार।

इस अवॉर्ड से सम्मानित होंगे यादव
डॉ. यादव ने भारतीय चिकित्सा क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्लोबल सर्जरी ग्रुप और सैन एंटोनियो ब्रेस्ट कैंसर संगोष्ठी (SABCS) में अपने शोध प्रस्तुत कर प्रशंसा प्राप्त की है।

डॉ. संजय यादव की यह उपलब्धि न केवल जबलपुर बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का विषय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post