दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कुण्डम की चौकी बघराजी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और चालक को गिरफ्तार किया है। वाहन से चोरी की गई रेत जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस इलाका भ्रमण पर थी। इसी दौरान पानी की टंकी के पास एक बिना नंबर का आयशर ट्रैक्टर, जिसमें लाल रंग की ट्रॉली लगी थी, संदिग्ध अवस्था में पाया गया। ट्रॉली में रेत भरी हुई थी और वाहन चांदनी चौक की ओर से आ रहा था।
पुलिस ने वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम दस्सी कोल (30), निवासी ग्राम प्रेमनगर, बघराजी बताया। जब उससे रेत की रॉयल्टी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
चालक ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक शरद साहू, निवासी बघराजी के कहने पर ग्राम देवरी से अवैध रूप से रेत भरकर बघराजी ले जाई जा रही थी। वाहन और रेत का परिवहन खनन रॉयल्टी और रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन करते हुए किया जा रहा था।
आरोपी दस्सी कोल के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्रॉली और चोरी की रेत जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 317(5) बीएनएस, 53 गौण खनिज अधिनियम और 39/192, 130/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक शरद साहू की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।