दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौक के पास एक निजी स्कूल की तेज रफ्तार बस ने ई रिक्शा चालक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा आज सोमवार दोपहर हुआ। मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है। ई रिक्शा में केवल चालक ही सवार था और कोई अन्य यात्री नहीं था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बस को जब्त कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Tags
jabalpur