Jabalpur News: भानतलैया स्थित कुंजड़हाई मस्जिद के पास से ई-रिक्शा चोरी

file photo 
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र के भानतलैया स्थित कुंजड़हाई मस्जिद के पास से एक ई-रिक्शा चोरी होने का मामला सामने आया है। मोहम्मद साकिब (28), निवासी भानतलैया, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड जी 5983 चलाता है, जिसे उसने लगभग डेढ़ वर्ष पहले खरीदा था।

साकिब ने बताया कि दिनांक 5 जनवरी 2025 को शाम करीब 7 बजे उसने अपना ई-रिक्शा कंजड़हाई मस्जिद के गेट के पास खड़ा किया और अजमेर चला गया। जब वह 11 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे लौटा, तो देखा कि उसका ई-रिक्शा गायब है।

साकिब ने ई-रिक्शा को स्वयं तलाशने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर आज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर ई-रिक्शा की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post