हत्या: सुबह देर से उठने पर भड़के पिता ने पुत्र को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

दैनिक सांध्य बन्धु रांची। कांके रोड के टिकली टोली में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त राकेश रावत (58) ने अपने बेटे राहुल रावत (29) को लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी। राहुल गंभीर रूप से घायल हुआ और रिम्स अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राकेश रावत ने अपने पुत्र को देर से उठने पर गोली मारी। राहुल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और देर रात तक पढ़ाई करने के कारण सुबह देर से उठता था। घटना से पहले भी बाप-बेटे के बीच इस बात को लेकर बहस हुई थी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल राइफल और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए हैं। आरोपी की पत्नी, जो छह महीने से मायके में रह रही थी, के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पड़ोसियों के अनुसार, राकेश रावत सनकी स्वभाव का व्यक्ति है, जो छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करता था।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि राकेश रावत का व्यवहार हिंसक और असामान्य था। वह चिड़िया की आवाज पर भी गोली चला देता था। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर से कई खोखे मिले।

राहुल, जो अपने पिता के साथ अकेले रहता था, परिवार का सबसे छोटा सदस्य था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post