दैनिक सांध्य बन्धु सिवनी। सिवनी के मानेगांव तिराहे के पास बबरिया रोड पर शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक परिवार ने मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने लेटकर भूमि के पट्टे की मांग की। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिवार को सड़क से हटाया। इसके बाद सीएम का काफिला पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान की ओर रवाना हुआ।
कलेक्टर संस्कृति जैन ने मामले पर बताया कि कुरई निवासी प्रीतम डेहरिया ने भूमि के बदले भूमि की मांग की थी। लेकिन जांच में पाया गया कि प्रीतम और उनके पिता को पहले से ही 1.70 हेक्टेयर भूमि खेल परिसर निर्माण के लिए आवंटित की गई थी। इसके बदले 0.56 हेक्टेयर भूमि कुरई गांव में प्रदान की गई थी।
जांच में यह सामने आया कि प्रीतम डेहरिया के पिता ने सरकार से मिली भूमि को बेच दिया था, जो "नजूल निर्वतन निर्देश 2020" के अनुसार नियमों का उल्लंघन है। इस नियम के तहत ऐसी भूमि केवल भूमिहीन व्यक्तियों को दी जा सकती है और आवंटित भूमि को बेचने वाले व्यक्ति इस लाभ के पात्र नहीं होते।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रीतम डेहरिया के आवेदन को नियमों के उल्लंघन के कारण निरस्त कर दिया गया है। इसके बावजूद पट्टे की मांग को लेकर परिवार ने सीएम की गाड़ी के सामने प्रदर्शन किया।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि भूमि संबंधी किसी भी समस्या को लेकर पहले संबंधित विभाग से संपर्क करें और नियमों का पालन करें।