Jabalpur News: घाट फेस्टिवल में नहीं पहुंचे मशहूर अभिनेता सुनील ग्रोवर और गायक पियूष मिश्रा, भीड़ ने किया हंगामा, आयोजक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घाट फेस्टिवल में मशहूर अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और गायक पियूष मिश्रा के शामिल न होने पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यक्रम में घंटों इंतजार के बाद भी जब दोनों कलाकार मंच पर नहीं पहुंचे, तो भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की। आयोजन स्थल पर रखे सामान को तहस-नहस कर दिया गया।

कार्यक्रम की टिकटें 1500 से 3000 रुपए तक की थीं। आयोजन की जिम्मेदारी गंगा नगर निवासी राहुल मिश्रा ने ली थी, जिन्होंने सोशल मीडिया और पोस्टरों के माध्यम से इसकी प्रचार-प्रसार किया था। कार्यक्रम स्थल पर मंच और म्यूजिक बैंड तैयार था, लेकिन आयोजन से पहले ही कलाकारों और आयोजक के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया।

सूत्रों के अनुसार, आयोजक ने सुनील ग्रोवर और पियूष मिश्रा को टोकन मनी दी थी, जबकि शेष राशि कार्यक्रम से पहले देने का वादा किया था। अंतिम समय पर जब कलाकारों ने शेष भुगतान मांगा, तो विवाद हो गया। इसके बाद दोनों कलाकार होटल से मंच पर नहीं पहुंचे और अगली सुबह मुंबई लौट गए।

तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि जब आयोजक ने कार्यक्रम रद्द होने की घोषणा की, तो नाराज जनता ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने आयोजन स्थल पर रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। सूचना पर तिलवारा और भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। आयोजक राहुल मिश्रा, जो कार्यक्रम स्थल से फरार हो गए थे, को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post