दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर चार व्यक्तियों ने एक परिवार के तीन सदस्यों को लोहे की पट्टी, पाइप और हाथ-मुक्कों से मारा, जिससे सभी घायल हो गए। 45 वर्षीय हरिलाल कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम वह अपने भतीजों देवेन्द्र और राजकुमार कुशवाहा के साथ घर के सामने बैठे थे, तभी गंगा कोल, विशाल कोल, उदय कोल और भूरा कोल ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना करने पर गंगा कोल ने लोहे की पट्टी से देवेन्द्र के पैर, कमर और पीठ में चोट पहुंचाई। विशाल कोल ने लोहे के पाइप से राजकुमार को सिर में मारा, जबकि भूरा कोल और उदय कोल ने हाथ-मुक्कों से मारपीट कर सुनिता कुशवाहा को घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।