Jabalpur News: राइट टाउन स्थित बच्चों के कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर ख़ाक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
आज सुबह राइट टाउन स्थित विशाल मेगामार्ट के पास बच्चों के कपड़े और खिलौने की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि, समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

सुबह 4 बजे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह लगभग 4 बजे के आसपास की है, जब पास के घरों से धुआं उठते देख पड़ोसियों ने दुकान के मालिक को सूचित किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। लगभग 5 बजे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान के पीछे से दरवाजा खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक आग ने दुकान में रखे लगभग 10 से 15 लाख रुपये के सामान, जिसमें बच्चों के कपड़े और खिलौने शामिल थे, को पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया। इसके अलावा दुकान में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर भी पूरी तरह से जल गए।

बड़ी दुर्घटना टली

इस घटना में गनीमत यह रही कि यह हादसा सुबह के वक्त हुआ, जब आसपास के लोग गहरी नींद में थे, लेकिन समय रहते पड़ोसियों को आग की सूचना मिल गई। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह आग शोरूम के बगल में स्थित वित्तीय संस्थाओं के कार्यालयों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post