दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के आजाद नगर में 1 जनवरी की रात हुए फायरिंग कांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह घटना एक नाबालिग लड़की के परिवार द्वारा अपहरण के मामले में समझौता न करने पर बदमाशों द्वारा दहशत फैलाने के इरादे से की गई थी।
सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की और फरियादी की शिकायत की पुष्टि की। बदमाशों को घटनास्थल ले जाकर घटना का क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट किया गया। पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस कस्टडी में बदमाश नीरज राणा, प्रिंस राणा और गोलू उर्फ जुल्मी सिर झुकाए और लड़खड़ाते हुए चलते नजर आए। कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने अपनी हरकत पर माफी मांगी।
कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।