Jabaalpur News: मोबाइल और पर्स लूटने वाले 10-10 हजार के चार इनामी लुटेरे गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला पुलिस ने थाना ओमती और पुलिस लाइन की संयुक्त टीम के साथ मिलकर मोबाइल और पर्स लूटने वाले चार फरार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूटा गया सामान भी बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बरेला में अनमोल पटेल (24) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एमबीए का छात्र है और 1 नवंबर 2024 को अपने दोस्तों हर्ष विश्वकर्मा और शिवम चान्ना के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से बरगी डैम घूमने गया था। लौटते समय समाधि रोड के पास ट्रैवलर बस (क्रमांक एमपी 20 टीए 0712) में सवार चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें गाली-गलौज की और बस रोककर मारपीट करते हुए उनका मोबाइल (एप्पल और ओप्पो), बुलेट की चाबी, पर्स, और अन्य दस्तावेज छीन लिए।

इसके बाद जब अनमोल के मौसाजी विशाल गुप्ता ने बस का पीछा किया, तो आरोपियों ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी और मौके से भाग गए।

पुलिस ने पतासाजी करते हुए आरोपियों की पहचान देव यादव (21), कृष्णा यादव (24), बिखलेश यादव (35), और दीपांशु यादव उर्फ बूचा (25) सभी निवासी उडिया मोहल्ला, ओमती के रूप में की। फरार रहने पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय  ने इनकी गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की।

संयुक्त पुलिस टीम ने आरोपियों को तलाशते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया एप्पल मोबाइल, बुलेट मोटरसाइकिल की चाबी, और पर्स बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार चारों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post