Jabalpur News: शादी समारोह में वैन से जेवरों की पेटी चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार, 3 लाख के गहने बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र अंतर्गत यादव कालोनी में हुई वैन से जेवरों की पेटी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात की कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है।

दिनांक 22 जनवरी 2025 को रितेश साहू (23) निवासी गली नंबर 4 आगा चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रितेश ने बताया कि वह स्कूल वैन चलाता है और 21 जनवरी को उसके बड़े भाई की शादी आगा लॉन में थी। शादी के दौरान वैन (एमपी 20 बीए 2861) में एक पेटी रखी गई थी जिसमें सोने-चांदी के जेवर और एक साड़ी थी। यह वैन लॉन के दूसरे गेट पर खड़ी की गई थी। देर रात वैन का गेट खुला पाया गया और पेटी गायब थी।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे के लिए टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रितेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीश झारिया के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों से सूचना प्राप्त की गई।

जांच के दौरान चार हर्ष झारिया (18), निवासी पीएनटी कॉलोनी, विजयनगर, माछल्ला कोरी (27), निवासी सर्वोदय नगर, पवन अहिरवार (19), निवासी सर्वोदय नगर, राज केवट (18), निवासी उज्जरपुरवा को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में माछल्ला कोरी को घटना का मास्टरमाइंड पाया गया, जिसने अपने साथियों को वैन में रखी पेटी चोरी करने के लिए बुलाया। चोरी के बाद जेवरात की पेटी रानीताल तालाब के पास छुपाई गई थी।

आरोपियों की निशानदेही पर सोने का हार (11 ग्राम), चूड़ियां (3.8 ग्राम), बंदी (2.9 ग्राम), चांदी की पायल (224 ग्राम), करधन (326 ग्राम), और खुसना (18 ग्राम) बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post