दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवीनगर में एक व्यक्ति से बिजली बिल भुगतान के नाम पर 22,900 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता विवेक कुमार गौर (51), निवासी संजीवीनगर, ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें बिजली बिल बकाया होने और कनेक्शन काटने की धमकी दी गई।
कॉलर ने उन्हें निर्देशित किया कि वे तुरंत बिल का भुगतान करें। विवेक ने कॉलर के निर्देशों का पालन किया, लेकिन इसके बाद उनके HDFC बैंक खाते से 22,900 रुपये की राशि धोखाधड़ी से निकाल ली गई।
घटना के बाद, विवेक ने तुरंत बैंक से संपर्क कर अपना डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक करवाई। इसके बाद उन्होंने संजीवीनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने धारा 318 (4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।