दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी में छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर युवाओं के बैंक खाते खुलवाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता स्वेता महात्मा (21) निवासी रामनगर, व्हीकल रोड, रांझी ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली जानवी कोरी और उसके साथी आर्यन महोबिया ने 21 अगस्त 2023 को छात्रवृत्ति दिलवाने के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा रांझी में उसके नाम से बचत खाता खुलवाया।
खाता खुलवाने के बाद जानवी और आर्यन ने खाते की पासबुक अपने पास रख ली और खाता जोड़ने के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया। दो महीने बाद, जब स्वेता को हरियाणा पुलिस थाने से फोन आया, तो उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से 8,13,364 रुपये का अनाधिकृत लेन-देन किया गया है।
पीड़िता ने बताया कि इस मामले में जानवी उसे धमकियां भी देती रही। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने इसी तरह कई अन्य युवाओं के नाम पर भी खाते खुलवाए हैं और उनका दुरुपयोग किया।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों जानवी कोरी और आर्यन महोबिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।