Jabalpur News: मित्र ने शादी का वादा कर लूटी नाबालिग की अस्मत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो जांच में चिकित्सकों में नाबालिग को गर्भवती पाया। विषाक्त पदार्थ के सेवन से गर्भपात होने और उसका स्वास्थ्य खराब होना बताया। यह सुनकर परिवार वाले भी चौंक गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग की एक युवक से मित्रता थी। एक दिन नाबालिग घर पर अकेली थी। तब मौका पाकर युवक उसके घर में पहुंचा और विवाह का वादा कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई तो उसने युवक से शीघ्र ही विवाह करने की बात कही। इसके बाद युवक ने नाबालिग से बातचीत करना छोड़ दिया। 

कुछ दिनों बाद नाबालिग ने युवक से संपर्क किया तो उसने विवाह करने से मना कर दिया। जिसके बाद परिवार की बदनामी के डर से नाबालिग विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते नाबालिग के परिजन उसको अस्पातल ले गए और चिकित्सकों ने उसे बचा लिया गया। चिकित्सकों ने जाँच में पाया की युवती गर्भवती है। जिसके बाद नाबालिग ने अपने साथ बीती परिजनों को बताई। पुलिस ने नाबालिग की शिकयत पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post