Jabalpur News: जुए के फड़ों पर छापा, 12 जुआरी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके पास से ₹8200 की नकदी व ताश के पत्ते जब्त किए।

थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पावर हाउस के पास शंकर मंदिर और गोकुलदास धर्मशाला के पीछे कुछ लोग ताश पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर छापा मारा।

शंकर मंदिर के चबूतरे पर लाइट की रोशनी में जुआ खेलते हुए अमित सिंह नेगी, राहुल पटेल, गोपाल सिंह चंदेल, संजय पांडेय, शैलेंद्र दुबे, रामाधार चौधरी उर्फ प्रिंस, विजय मिश्रा, सत्यप्रकाश वर्मा और पवन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।

दूसरी जगह दबिश के दौरान गोकुलदास धर्मशाला के पास से अरुण कोल, प्रदीप चौधरी और नीरज गोटिया को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दोनों स्थानों से कुल ₹8200 नकद और ताश के पत्ते बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post